इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने से पूर्व उक्त हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक युवक की हुई दर्दनाक मौत …..पढ़ें कहां का है मामला

खबर शेयर करें -



रेल विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए किए गए इलेक्ट्रिफिकेशन के बाद उक्त 25000 किलोवाट वाली विद्युत लाइन की चपेट में आने से 31 वर्षीय युवक नवीन पाठक पुत्र जगन्नाथ पाठक निवासी जवाहर नगर उधम सिंह नगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्तनगर रेलवे स्टेशन पर लम्बे समय से खड़े इंजन पर उक्त युवक चढ़ा हुआ था, जैसे ही उसने इंजन के ऊपर से विद्युत इलेक्ट्रिफिकेशन वाली लाइन में अपना हाथ टच किया वैसे ही उक्त युवक के पूरे शरीर में आग लगने लगी और तेज धमाके के साथ उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह बात जैसे ही पंतनगर रेलवे स्टेशन मैं रेलवे स्टाफ को पता चली तो उनमें हड़कंप मच गया। आसपास एकत्र हुए लोगों ने तुरंत ही घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी तो उसके घर में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद जीआरपी के लालकुआं चौकी प्रभारी आनंद गिरी गोस्वामी ने उक्त युवक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे के विद्युत इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य के बाद उक्त लाइन की चपेट में आने से मौत होने की यह पहली वारदात है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  लाल कुआं-सागौन लकड़ी तस्कर चढ़ा वन विभाग एसओजी के हत्थे, गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999