सरकारी योजनाओं का लाभ जनपद में पंक्ति पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे: डीएम

खबर शेयर करें -

चम्पावत :-जिला योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु सभी विभाग बजट का प्रस्ताव मदवार प्राथमिकता के आधार पर ही रखे, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ जनपद में पंक्ति पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुच सके। यह निर्देश शुक्रवार देर सायं जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने जिला योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विभागों द्वारा बनायी गयी कार्य योजना एवं प्रस्तुत किये बजट के अनुसार दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग होने वाले कार्यो को इस प्रकार चुने जिससे आम जन को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। इससे पहले जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में क्या-क्या कार्य किये जाने है उसकी जानकारी विस्तार पूर्वक ली। उन्होंने विभागों द्वारा जिला योजना के अंतर्गत रखे गए बजट के प्रस्ताव पर गहन समीक्षा करते हुए कहा कि जिला योजना की आगामी आयोजित होने वाली बैठक में बजट का प्रस्ताव आज की बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुसार ही रखे जिससे इस कोरोना काल मे भी लोगो को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

यह भी पढ़ें -  करिश्मा कपूर पहुंची उत्तराखंड की हसीन वादियों में…… प्रशंसकों में भारी उत्साह

उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्वेता खर्कवाल को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना की दृष्टि से यह वर्ष महत्वपूर्ण है इसलिए बजट का प्रस्ताव रखने से पहले यह अवश्य ध्यान रखे कि इस विपत्ती से निपटने के लिए बजट में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो और बजट को आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के आधार पर ही रखे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एन बी बचखेती, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीएस जंगपांगी, जिला खेल अधिकारी आरएस धामी, पर्यटन अधिकारी लाता बिष्ट, ऐएमई जिला पंचायत राजेश कुमार समेत विभिन विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  गायत्री स्टील प्लांट में हुआ धमाका, एक दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999