भगवती श्रमिकों ने काला फीता बांधकर श्रम भवन में मनाया काला दिवस और श्रमिकों का धरना जारी

खबर शेयर करें -

भगवती माइक्रोमैक्स के प्रबंधन द्वारा की गैरकानूनी छटनी के चलते संघर्ष के 4 साल पूरा होने पर भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों ने 27 दिसंबर 2022 को श्रम कार्यालय रुद्रपुर उधम सिंह नगर में काला फीता बांध कर काला दिवस मनाया ।

28 दिसंबर को भगवती माइक्रोमैक्स कंपनी गेट से जिलाधिकारी कार्यालय तक श्रमिक निकालेंगे रैली

श्रमिक संयुक्त मोर्चा उधम सिंह नगर ने 28 दिसंबर 2022 को भगवती माइक्रोमैक्स, जायडस श्रमिकों की कार्य बहाली सहित सिडकुल की विभिन्न कंपनियों में चल रहे औद्योगिक विवादों के समाधान को लेकर रैली के रुप में आ आकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाऐगा ।

यह भी पढ़ें -  चुनाव प्रचार करने वाले प्रोफेसर पर होगी कार्रवाई, चुनाव आयोग ने दिए निर्देश

आज शामिल साथियों में ठाकुर सिंह, राजकुमार, दीपक पंत, सूरज बोरा, भुवन जोशी, मुकेश जोशी, भुपेन्द्र सिंह, यसपाल, हेम जोशी, गोधन लाल, रविंद्र राणा, धीरज खाती, नरेंद्र मेहरा आदि शामिल रहे

भगवती प्रबंधन की गैरकानूनी हरकतों गैरकानूनी छटनी, ले-आफ बंदी तथा ट्रेनिंग के नाम पर जबरन ट्रांसफर के खिलाफ भगवती के श्रमिकों ने आज काला दिवस के प्रतीक के रुप में मनाया, भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों द्वारा जारी संघर्ष को आज 4 साल पूरा हो गये हैं और जबकि तीन मुख्यमंत्री राज्य को मिले हैं और श्रमिक आज भी सडक में हैं भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों ने सरकार शासन प्रशासन के अंधेपन और श्रमिकों की अनदेखी को देखते हुऐ आज 27 दिसंबर 2022 को श्रमिकों ने प्रतिकात्मक रुप से काला दिवस मनाया गया*। 

भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड (माइक्रोमैक्स) पंतनगर में गैर कानूनी छँटनी, अवैध लेआफ, और प्रशिक्षण के नाम पर सभी श्रमिकों का स्थानांतरण के नाम पर बंदी 27 दिसंबर 2018 से ही जारी है,

आज 27 दिसम्बर 2022 को श्रमिकों को गैरकानूनी छटनी बंदी के 4 साल पूरे हो गये हैं । इस दौरान हमारा जमीनी से लेकर कानूनी संघर्ष लगातार जारी रहा, जिसमें श्रमिक संयुक्त मोर्चा, सिडकुल और क्षेत्र की अन्य यूनियनों और मज़दूर संगठनों, मज़दूर भाइयों के प्राप्त सक्रिय सहयोग से ही संघर्ष जारी रहा हैं ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड - डीएम सहित कई अधिकारियों ने किया पूर्णागिरी रोड का निरीक्षण

जबकि श्रमिकों के पक्ष में औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी और उच्च न्यायालय नैनीताल से श्रमिकों के पक्ष में निर्णय दिया था और छँटनी गैरकानूनी घोषित हुई, लेकिन हमारी कार्य बहाली नहीं हुई और हमारा संघर्ष अभी भी जारी है। अभी भी जहाँ जमीनी स्तर पर 351 श्रमिकों की कार्य बहाली के लिए श्रम भवन रुद्रपुर में धरना जारी रहा, वहीं उच्चतम न्यायालय दिल्ली में भी विवाद लंबित है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999