बागेश्वर पंचायत चुनाव रिजल्ट: BDC पद पर गरुड़ से भगवती, सोनी और ज्योति जीती

Ad
खबर शेयर करें -


बागेश्वर Update :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- अपडेट
(विकासखंड गरुड़) क्षेत्र पंचायत का पहला परिणाम घोषित किया गया है। क्षेत्र पंचायत मटेना की भगवती निर्वाचित हुई। जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आनंदी को 16 मतों से पराजित किया। भगवती को 415 मत मिले जबकि आनंदी को 399 मत मिले।


(विकासखंड गरुड़) क्षेत्र पंचायत का दूसरा परिणाम क्षेत्र पंचायत अणा से सोनी रावत निर्वाचित हुई। जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को 101 मतों से पराजित किया। सोनी रावत को 474 मत मिले जबकि सुनीता देवी ने 373 मत प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें -  अब मंगलवार को भी मनाए होली. इस जनपद में जिलाधिकारी ने स्थानीय अवकाश का आदेश किया जारी।।

क्षेत्र पंचायत का तीसरा परिणाम घोषित क्षेत्र पंचायत दुधिला से ज्योति निर्वाचित हुई। जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीना देवी को 81 मतों से पराजित किया। ज्योति को 481 मत मिले जबकि बीना देवी ने 400 मत प्राप्त किए।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999