एलबीएस में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थापना दिवस आयोजित

खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य के दिशा निर्देशन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थापना दिवस के अवसर पर रोवर्स एंड रेंजर्स यूनिट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर बालक और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंकित और निर्जला गैड़ा, 400 मीटर में सुषमा थुवाल, कमल चन्द्र, 1600 मीटर बालक वर्ग दौड़ में कमल चन्द्र प्रथम और 800 मीटर बालिका वर्ग में दिव्या आर्या प्रथम रही। कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला ने रोवर्स रेंजर्स को प्रमाण पत्रों की उपयोगिता के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में अनुशासित ढंग से इसी प्रकार प्रतिभाग करने के लिए रोवर्स एंड रेंजर्स को प्रेरित किया। प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवियों की प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं के समय होने वाली महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान विषय में जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ें -  गौला खनन संघर्ष समिति का 35वें दिन धरना चालू रहा

रेंजर लीडर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का इतिहास और महाविद्यालय रोवर्स एंड रेंजर्स की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. बिपिन चंद्र जोशी, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ. सरोज पंत, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. संजु सिंह, डॉ. किरन जोशी, डॉ. मनीषा पांडेय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला, बीना सनवाल, लक्ष्मी फर्त्याल, भुवन सनवाल, दीपक फुलारा, रोवर्स एंड रेंजर्स और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स गीता जोशी और ज्योति पांडा ने संयुक्त रूप से किया। रोवर लीडर डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें -  ससुरालियों द्वारा महिला की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999