भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने आज ट्रैक्टर रैली निकाली। किसानों द्वारा बसेड़ी चौराहे से लेकर बालावाली चौक तक ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इसमें काफी संख्या में किसान शामिल हुए। किसानों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मांगे पूरी ना होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
लक्सर में भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने बसेड़ी चौराहे से लेकर बालावाली चौक तक ट्रैक्टर रैली निकाली। इस रैली में सेकड़ों ट्रैक्टर लेकर हजारों किसान शामिल हुए। भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने नेता और मंत्रियों के लिए जिला हरिद्वार को अय्याशी का अड्डा बताया है। विकास सैनी ने साफ शब्दों में कहा कि जिला हरिद्वार के लिए उत्तराखंड सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है और हरिद्वार को उत्तराखंड के मंत्रियों ने अपने लिए अय्याशी का अड्डा बना लिए हैं।
स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर वसूले जा रहे पैसे
विकास सैनी ने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिन्हें लेकर अनुचित रूप से पैसा वसूला जा रहा है। हाल ही में सरकार द्वारा जो फ्री बिजली की योजना लागू की गई है उसमें मैदानी इलाकों के साथ सौतेला सा व्यवहार किया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों द्वारा 11 सूत्रीय मांगपत्र उप जिलाधिकारी लकसर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है।
मांगे पूरी ना होने पर दी बड़ा कदम उठाने की चेतावनी
सैनी ने साफ शब्दों में चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो जिला हरिद्वार के अंदर किसी भी मंत्री या मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया जाएगा। अगर उतरेगा तो उसके लिए उसे विकास सैनी के सिर या उसके शव के ऊपर उतरना होगा। विकास सैनी ने कहा की कुंभ क्षेत्र हरिद्वार से 240 किमी ऊपर तक है जो कि हरिद्वार जिले पर कुठाराघात है। कुम्भक्षेत्र हरिद्वार की सीमाओं से शुरू होना चाहिए