चम्पावत। जनपद चंपावत के तहसील पाटी अंतर्गत सूखीढांक डंडा मीडार मोटर मार्ग के कुलियाल गांव के चामी तोक में सोमवार सायं 4:20 बजे बोलेरो वाहन संख्या Uk 04 TA – 4777 वाहन खाई में गिर गया।
जिसमें 9 व्यक्ति सवार थे जिसमें से तीन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा 6 घायल हैं।
जिन्हें उपचार हेतु तत्काल 108 के माध्यम से रीठा हॉस्पिटल को भेज दिया गया। मौके पर तत्काल तहसीलदार पाटी पहुचे। पाटी के तहसीलदार हरीश नाथ गोस्वामी, रीठा साहिब के थानाध्यक्ष विपिन चंद्र जोशी ने मय टीम मौके में पहुंचकर खाई से निकाला।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में मारे गए मृतको के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतको की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भण्डारी ने घटना पर दुख एवं संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को ₹2 लाख एवं घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की।
बताया जा रहा है मैक्स बिनवाल गांव से हल्द्वानी वाया चोरगलिया नानकमत्ता साहिब रोजाना चलती थी मैक्स दुर्घटना कुल्याल गांव के बैंड के पास हुई।
मृतकों का विवरण
1- श्रीमती चंद्रा देवी पत्नी श्री चिंतामणि ग्राम बिनवाल गांव तहसील पारटी
2- श्री मनोरथ निवासी गोलडांडा तहसील पाटी
3- श्री पान सिंह परवाल निवासी परेवा तहसील पाटी
घायलों का विवरण
1-रंजीत कुमार पुत्र श्री हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी, उत्तर प्रदेश
2- डालचंद पुत्र श्री दिलीप सिंह निवासी उगनपुर बहेड़ी, उत्तर प्रदेश
3- गौरी थ्वाल पुत्र श्री कृष्णा थ्वाल निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल
4- पार्वती देवी पत्नी श्री रेवा दत्त निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल
5- भुवन चंद सनवाल पुत्र श्री नारायण दत्त सनवाल निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल
6- भुवन चंद्र गोला पुत्र श्री कृष्ण चंद्र गोला निवासी गोलडाडा तहसील पाटी