
उत्तरकाशी के थाना मोरी पुलिस ने जड़ी-बूटी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मेडा और पंजा जड़ी-बूटी बरामद की है।
बेशकीमती जड़ी-बूटी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक 11 अक्टूबर की देर शाम मोरी-नेटवाड़ रोड स्थित कुनारा तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में सवार दो व्यक्तियों राजेंद्र सिंह (38) निवासी ग्राम जखोल और सूरत सिंह (46) निवासी लिवाड़ी के पास से 152 किलो प्रतिबंधित मेडा और 15 किलो पंजा जड़ी-बूटी बरामद हुई।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लिवाड़ी, मोरी के जंगलों से जड़ी-बूटियां एकत्र कर देहरादून में बेचने के इरादे से जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।