अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
1.44 किलोग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी
हल्द्वानी:-श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी (आई.पी.एस.)श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, नैनीताल डा. जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर आज थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाना मुखानी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान कालाढूंगी रोड़ लामाचौड़ चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्ता चन्द्र किरन पत्नी पुरन चन्द्र निवासी नाथुपुर पाडली लामाचौड़ थाना मुखानी व अभियुक्त धर्मेन्द्र सागर पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी नाथुपुर पाडली थाना के कब्जे से क्रमशः 604 ग्राम/540ग्राम चरस बरामद हुई तथा बिक्री के 15,000 ₹ बरामद किये गये ।
उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए मौके से ही गिरफ्तार किया। तथा दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना मुखानी में 61/21 व 62/21, धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त दोनों अभिगणों को समयानुसार मा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि अमन सागर चरस की यह खेप चंपावत जनपद के पाटी क्षेत्र से सस्ते दामों में लाकर स्थानीय बाजार में महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाया करते हैं।पुलिस टीम में म.उनि मंजू ज्याला, आरक्षी जगदीश राठोड़,म.आरक्षी सुमन लखचौरा आदि सामिल थे।