मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट , इन दिनों तेज हवाओं के साथ भारी से भारी बरसात की संभावना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में आज रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मौसम के तेवर तल्ख रहने की संभावना है 19 अप्रैल को राज्य के अनेक जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश ,ओलावृष्टि झोंकेदार हवाएं व तेज अंधड़ चलने की संभावना है जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के साथ ही गढ़वाल के शेष जिलों में बारिश, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के तेज हवा की संभावनाओं का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
19 अप्रैल को राज्यभर में भारी बारिश, बिजली चमकने और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट है। 20 अप्रैल को भी बाशिश प्रभावित जिलों में यलो अलर्ट है। 19 और 20 अप्रैल को हवा की रफ्तार बढ़कर 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है। वही 21 अप्रैल को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गरज चमक के साथ होने की संभावना जताई है जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां देर रात एक ग्रामीण के पशुशाला में घुसा गुलदार,मचा हड़कंप

मौसम विभाग के निदेशक ब्रिकम सिंह के मुताबिक 18 अप्रैल की शाम या रात से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को कई इलाकों में मध्यम वर्षा होगी। लेकिन 19, 20 व 21 अप्रैल को गढ़वाल के अधिकांश जनपदों व कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगाठ को भव्यता के साथ मनाये जाने के लिये जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में कार्यक्रम की रूप रेखा निर्धारण बैठक आयोजित की

गढ़वाल में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व कुमाऊं में पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भारी बारिश होने की संभावना है। 20 और 21 तारीख को पहाड़ से लेकर मैदान तक तूफान, ओलावृष्टि व बिजली गरजने की आशंका है। uttarakhand weather alertयह भी पढ़ें   पिथौरागढ़- सीएम धामी ने भाउराव देवरस सभागार का किया लोकार्पण , यह बड़ी घोषणाएं भी की

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ की सेना भर्ती में मेडिकल पास अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा के लिए मिलेगा नया प्रवेश पत्र

किसानों की भी फसल पकने को तैयार है ऐसे में मौसम विभाग की भविष्यवाणी अगर सच साबित हुई तो किसानों को फसलों का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। हालांकि, मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने हिदायत के तौर पर कहा कि जिनकी फसल पकने को तैयार है वह जल्द से जल्द फसलें काट लें। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भेड़, बकरी पालक भी अपने भेड़ बकरियों और पशुओं की सुरक्षा इन दो-तीन दिनों में रखें ताकि बिजली गिरने जैसी घटना होने से आपके पशुओं को नुकसान ना पहुंचे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999