बड़ी खबर -कांग्रेस ने इस नेता को दी अहम जिम्मेदारी

खबर शेयर करें -

कांग्रेस पार्टी खुद को फिर से मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है और इसके तहत संगठन में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात को नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम (Organizational Training Program) का प्रभारी नियुक्त किया गया है।


उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पत्र भेजकर जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि नवप्रभात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समग्र मार्गदर्शन में कार्य करेंगे और उनके दायित्वों के निर्वहन में पूरा सहयोग और समर्थन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने नवमी पर किया कन्या पूजन, कन्याओं के पैर धोकर लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें

गौरतलब है कि नवप्रभात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वे विकासनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। वे हरीश रावत सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी सेवा दे चुके हैं। नवप्रभात को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का करीबी माना जाता है।


यह पहला मौका नहीं है जब नवप्रभात को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी गई हो। वर्ष 2023 में भी उन्हें उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उस समय पार्टी ने अन्य वरिष्ठ नेताओं को समिति के सदस्य के रूप में भी जिम्मेदारी सौंपी थी।

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने 16 संगठनात्मक जिलों की कार्यकारिणी की घोषणा, तीन जिलों की सूची अभी बाकी


कांग्रेस की इस नई नियुक्ति को संगठन में गुटबाजी खत्म करने और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999