बड़ी खबर (देहरादून) दीपावली छुट्टी का नया आदेश हुआ जारी.उत्तराखंड में दीपावली का इस दिन रहेगा अवकाश ll

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड शासन सामान्य प्रशासन विभाग संख्या-1577/xxxi (15)G/2024-74(सा0)/2016 देहरादून दिनांक ११ अक्टूबर, 2024

विज्ञप्ति/संशोधन

उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक अधिसूचना संख्या-1881/xxxi (15) G/23-74 (सा०) / 2016, दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 के द्वारा दीपावली पर्व हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश दिनांक 01 नवम्बर, 2024 (शुक्रवार) में संशोधन करते हुए दिनांक 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त के अतिरिक्त दिनांक 01 नवम्बर, 2024 को कार्यालय यथावत् खुले रहेंगें।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी)10 दिन की कस्टडी में हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, अब होगी पूछताछ।।

उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय, अन्य शर्ते यथावत्

रहेगी।

Signed by Deeper-kukaudधरी)

Date: 29-10-2024118:32:58

संख्या-1577 (1)/XXXI(15)G/24-74(सा0)/2016 त‌द्दिनांक। प्रतिलिपिः निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-

  1. समस्त अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव, उत्तराखण्ड शासन।

. प्रमुख सचिव, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन। 2

  1. सचिव, श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड ।
  2. सचिव, विधानसभा, उत्तराखण्ड ।
  3. पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, देहरादून।
  4. स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
  5. मण्डलायुक्त, गढ़वाल / कुमाऊँ मण्डल, उत्तराखण्ड।
  6. समस्त जिलाधिकारी / विभागाध्यक्ष, उत्तराखण्ड।
  7. अध्यक्ष / महासचिव, उत्तराखण्ड सचिवालय संघ।
  8. महानिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि कृपया इस अधिसूचना का आवश्यक प्रचार-प्रसार करने का कष्ट करें। 11. गार्ड फाईल ।
यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के चलते इन 10 जिलों में शुक्रवार 13 सितंबर को स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

(दीपेन्द्र कुमार चौधरी) सचिव

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999