बड़ी खबर- धामी सरकार मंत्रिमंडल बैठक होने जा रही आज, लिए जा सकते हैं अहम फैसले

Ad
खबर शेयर करें -

धामी सरकार की मंत्रीमंडल बैठक बुधवार को होने जा रही है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इनमें राज्य के आठ शहरों में 23 खेल अकादमियों का गठन प्रमुख है। इस योजना के तहत लगभग 33 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, और ये अकादमियां राज्य से बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करने में मदद करेंगी।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग : यहाँ गंगा में डूबा युवक, तलाश जारी

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए देश-विदेश से मंगाए गए करीब 100 करोड़ रुपये के खेल उपकरणों की देखरेख भी सुनिश्चित की जाएगी। इन अकादमियों के लिए ड्राफ्ट तैयार हो चुका है, जिस पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने पहले ही समीक्षा की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस योजना पर अंतिम मुहर लग सकती है। प्रस्तावित अकादमियां देहरादून (महाराणा प्रताप स्टेडियम और परेड ग्राउंड), हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, हल्द्वानी गोलापार स्टेडियम समेत उन आठ शहरों में स्थापित होंगी, जहां राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से की अपील और बिल्डर ने किया सुसाइड, अफ्रीका के कुख्यात गुप्ता बंधुओं का नाम आया सामने

इन अकादमियों का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, और संबंधित खेल एसोसिएशन और फेडरेशन भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रस्तावित अकादमियों में 23 प्रमुख खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनमें शूटिंग, स्वीमिंग, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक, तीरंदाजी, कुश्ती, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, हैंडबॉल आदि शामिल हैं। इस योजना से राज्य में खेलों की समग्र सुविधाएं बेहतर होंगी और खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999