महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ी खबर, देहरादून में पहली बार शुरू होगी क्रिकेट लीग

खबर शेयर करें -

uttarakhand cricket association

देहरादून में पहली बार महिला क्रिकेटरों के लिए खास मौका मिलने जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राज्य में पहली बार महिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है।

25 नवंबर से शुरू होंगे मुकाबले

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड बताया कि यह लीग 25 नवंबर से देहरादून के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर शुरू होगी। एसोसिएशन के संयोजक पीसी वर्मा ने कहा कि महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नए सर्किल रेट लागू: जमीन खरीदना हुआ महंगा, 9 से 22% तक बढ़ी दरें

महिला खिलाड़ी 8 नवंबर से 20 नवंबर तक करा सकते हैं पंजीकरण

इच्छुक खिलाड़ी 8 नवंबर से 20 नवंबर तक एसोसिएशन के हाथी खाना, रायपुर स्थित कार्यालय से निशुल्क पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। स्वीकृत फॉर्म जमा कराने वाले खिलाड़ियों का ट्रायल 23 और 24 नवंबर को होगा, जिसके आधार पर 15 सदस्यीय टीम गठित की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर विदेश की धरती पर लाल कुआं की बेटी को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड

8 नवंबर से पुरुष टीम के खिलाड़ी करा सकते हैं पंजीकरण

वहीं, पुरुष जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 1 दिसंबर से की जाएगी। इसके लिए इच्छुक क्रिकेट क्लब, अकादमी, स्कूल और कॉलेज 8 नवंबर से 20 नवंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।प्रत्येक टीम में अधिकतम 20 खिलाड़ी शामिल किए जा सकेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999