बड़ी खबर :-चरस तस्करी में दो सिपाहियों के साथ चार लोग गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर। उत्तराखंड के पहाड़ीजिलों से चरस लाकर मैदानी जिलों में तस्करी करने के मामलों में अभी तक छोटे तस्कर ही पुलिस के हत्थे चढ़ रहे थे। आज ऊधमसिंह नगर जिला पुलिस ने पुलिस महकमे के ही दो सिपाहियों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। ऊधमसिंहनगर के किच्छा में दो पुलिस कांस्टेबल सहित चार लोग लगभग दस किलो चरस समेत गिरफ्तार किये गये हैं।

यह भी पढ़ें -  यहां 3 बच्चों समेत पांच लोगों की धारदार हथियार से हमला कर की हत्या ,इलाके में सनसनी


मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लालपुर बाजार की पुलिया के पास दो कारों में यह बडी बरामदगी हुई। एक कार होंडा अमेज संख्या यूके 04 एस 2114 में विपुल शैला पुत्र चंद्र शैला निवासी आदर्श कॉलोनी, खटीमा पीयूष खड़ायत पुत्र बहादुर सिंह खड़ायत निवासी टिकरी खटीमा थे। ये दोनों दवाई कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी करते हैं। जबकि दूसरी कार संख्या यूके 0 5 टीए 2091 में प्रभात सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी अमाउ, खटीमा, दीपक पांडे पुत्र मुरलीधर पांडे निवासी ग्राम खेती थाना लोहाघाट, चंपावत बैठे थे। ये दोनों पुलिस में कांस्टेबल हैं। जिनके पास सकब्जे से 8 किलो चरस व होंडा अमेज कार वाले दोनों लोगों के कब्जे से 1.94 किलो ग्राम चरस बरामद हुई। इन सभी को एनडीपीएस में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए अभियुक्तों की कारों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में सीओ सितारगंज वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक किच्छा चंद्रमोहन सिंह, उप निरीक्षक राजेश पांडे, सत्येंद्र बुटोला, कांस्टेबल शंकर बिष्ट, त्रिलोक पांडे, प्रवेश गुप्ता और अर्जुन पाल शामिल थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999