उत्तराखंड से बड़ी खबर : पाकिस्तानी हैकर्स ने की आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हैक, लगाया पाकिस्तान का झंडा

Ad
खबर शेयर करें -
hacker

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अब डिजिटल मोर्चे पर भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सेना की सख्त प्रतिक्रिया के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अब साइबर अटैक का रास्ता चुना है. बता दें पाकिस्तानी हैकर्स ने उत्तराखंड के कई आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान का झंडा लगाया है.

आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हैक कर लगाया पाकिस्तान का झंडा

जानकारी के अनुसार हैकर्स ने बीते दो दिनों में दो बार भारतीय सैन्य संस्थानों की ऑटोनोमस वेबसाइट्स को हैक करने की कोशिश हुई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उत्तराखंड के रानीखेत स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट को हैक कर उस पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया गया. इससे साइबर एजेंसियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है इन साइबर हमलों के पीछे पाकिस्तान स्थित IOK Hacker नाम का ग्रुप सक्रिय है.

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने सिंचाई कर पर रोक लगाने को दी मंजूरी, प्रदेश के हजारों किसानों को राहत

भारतीय सेना और उससे जुड़ी सार्वजनिक वेबसाइट्स को किया टारगेट

IOK Hacker के इस ग्रुप ने भारतीय सेना और उससे जुड़ी सार्वजनिक वेबसाइट्स को टारगेट किया. जिन संस्थानों को निशाना बनाया गया उनमें आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, रानीखेत, आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाइजेशन और वायुसेना का प्लेसमेंट पोर्टल शामिल हैं. साइबर एजेंसियों ने तत्काल इन हमलों को ट्रेस कर कार्रवाई शुरू की. शुरुआती जांच में लोकेशन पाकिस्तान की पाई गई है.

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा बोलेरो वाहन, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

साइबर डिफेंस को किया जा रहा मज़बूत

एजेंसियों ने वेबसाइट की सुरक्षा को बहाल करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी संवेदनशील जानकारी लीक न हो और ऑपरेशनल नेटवर्क पर इसका कोई असर न पड़े. सूत्रों के अनुसार सरकार इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से ले रही है और साइबर डिफेंस को और मज़बूत किया जा रहा है. यह हमला एक बार फिर यह साबित करता है कि पाकिस्तान, भारत की सैन्य ताकत से घबराकर अब साइबर मोर्चे पर कायराना हरकतों पर उतर आया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999