बड़ी खबर एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी विजिलेंस की रडार पर

खबर शेयर करें -

राज्य सरकार के एक दर्जन के आसपास अधिकारियों की जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है, आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस को मिली शिकायत पर यह जांच हो रही है। हल्द्वानी पहुंचे विजिलेंस के डायरेक्टर वी. मुरुगेशन ने आज विजिलेंस के एसपी प्रह्लाद मीणा समेत अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें विजिलेंस द्वारा की जा रही जांचों की स्टेटस रिपोर्ट देखी।

यह भी पढ़ें -  यहां प्लाईवुड ले जा रहा ई रिक्शा पलटा

पत्रकारों से बातचीत में डायरेक्टर विजिलेंस वी. मुरुगेशन ने कहा की विजिलेंस उन अधिकारियों के खिलाफ अभी जांच कर रही है, जिनकी आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में शासन स्तर से शिकायत मिली है। शिकायत मिलने के बाद से विजिलेंस जो जांच करती है, उसमें विजिलेंस सबूत को इकट्ठा करती है और उसके बाद ही कोई कार्रवाई करती है।

यह भी पढ़ें -  यहाँ व्यक्ति पर कर दिया धारदार हथियारों से हमला मौके पर ही मौत


उन्होंने बताया दरोगा भर्ती घोटाले में भी विजिलेंस की जांच जारी है और जो अभी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, विजिलेंस की हर जांच सबूत के आधार पर होती है, सबूत मिलने पर ही विजिलेंस द्वारा कार्रवाई की जाती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999