बड़ी खबर -नैनीताल दुग्ध संघ ने उपभोक्ताओं को दिया बड़ा झटका,दूध के दाम में हुई बढ़ोतरी

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ ने उपभोक्ताओं को झटका दिया हैं। दुग्ध संघ ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। संघ ने उपभोक्ताओं की सबसे अधिक मांग वाले दूध की दरो में 10 जून से प्रति लीटर ₹2 की बढ़ोतरी कर दी गई।

रेट बढ़ोत्तरी पर बाजार सर्वे में आंचल उपभोक्ताओं का कहना है कि नैनीताल दूग्ध संघ प्रबंधन द्वारा अपने अनाप-शनाप खर्चों में कटौती के बजाय दुग्ध दरो में अनावश्यक वृद्धि की जा रही है तथा दुग्ध उपभोक्ताओं की सबसे अधिक मांग वाले स्टैंडर्ड दूध की आधे व एक लीटर की पैकिंग दरों में बढ़ोतरी सहित बुजुर्गों व रोगियों के लिए तैयार गाय दूध दरों में भी प्रति लीटर ₹2 की वृद्धि कर आंचल ने अपने उपभोक्ताओं को केंद्र में नई सरकार के गठन के साथ ही महंगाई की सौगात दी है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  Chardham Yatra 2024 : इस दिन शुरू होंगे चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण, ऐसे मिलेगी मौसम की जानकारी