उत्तराखंड व नेपाल राष्ट्र का नेटवर्क दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ऊधमसिंह नगर व चम्पावत जिले से जुड़े टनकपुर बॉर्डर व नेपाल सीमा पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस कसीनो व जुंए के शौकीन चार व्यक्तियों को मय नगद धनराशि 6 लाख पचास हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से पुलिस व सूचना तंत्र एक्टिव हो गया है। वहीं पूरे प्रकरण से उत्तराखंड में हलचल मच गई है। अनैतिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में चर्चा तेज हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल में कसीनो व जुंए के लिए ऊधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय से रुद्रपुर, गदरपुर व सितारगंज के रईसजादे शामिल हैं। वहीं प्राप्त सूचना के अनुसार गदरपुर का एक कारोबारी जिलेभर के लोगों को लालच देकर नेपाल ले जाता है व उनकी लुटिया डूबने के बाद खुद ब्याज पर पैसा देकर उन्हें कर्जहीन बनाता है। जिसके एवज में उक्त व्यापारी गारंटी के आधार पर कुछ सबूत भी जमा करवाता है। वहीं चंपावत पुलिस ने पुरे मामले में कई लोगों को चिन्हित भी कर लिया है, जिनपर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। चम्पावत एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि समय समय पर अभियान चलाकर अपराधों पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है। सूचना मिलती है कि कुछ लोग सीमा से होकर नेपाल में जाकर जुआं व अन्य गतिविधियां करते हैं, जिनपर अब खासी नजर रखी जा रही है। कुछ लोग चिन्हित किये गए हैं, जिनपर उचित कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।
बता दें पूर्व में ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर, गदरपुर, सितारगंज समेत कई शहर के लोग जुएं व कसीनो में पैसा गवाकर परिवार बर्बाद कर चुके हैं व कई लोग अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली कहाँ तक अपराधों पर लगाम लगाते हुए इन अनैतिक व प्रतिबंध कार्यों पर लगाम लगा पाएगी।