बड़ी खबर- तीन डम्परों में टक्कर लगने से लगी आग, दो की जलकर मौत

Ad
खबर शेयर करें -

आज बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जिसमें तीन डंपरों की टक्कर से आग लग गई। हादसा उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सेवरा मोड़ के पास हुआ। सुबह करीब 4 बजे गिट्टी लदे तीन डंपर आपस में टकरा गए, और टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों डंपरों में आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें -  चारधामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, अब तक चार हजार से अधिक ने किए दर्शन


हादसा होते ही आसपास के इलाके में लोग जमा हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों डंपर पूरी तरह से जल चुके थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिसमें मिल्कीपुर और पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त यूनिट्स भेजी गईं।

यह भी पढ़ें -  Haldwani: हल्द्वानी में जीएसटी सचल दल की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख रुपये का राजस्व वसूला


घटनास्थल पर पुलिस ने दोनों जले हुए शवों को बरामद किया, जिनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। हादसे के कारण बीच वाला डंपर भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


स्थानीय लोगों के मुताबिक, सबसे आगे चल रहा डंपर अचानक रुक गया था, जिससे पीछे आ रहे दो डंपर आपस में टकरा गए और आग लग गई। दुर्घटना के चार घंटे बाद भी जलते हुए डंपरों को हटाया नहीं जा सका है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999