हल्द्वानी -सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – बरेली रोड स्थित मंडी चौकी क्षेत्र में हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना दुखद है। इस घटना में बाइक सवार नरेश राजपूत की मौत हो गई, जो बरेली रोड तीनपानी खन्ना फार्म के निवासी थे। यह घटना आज सुबह 10 बजे बरेली रोड गौजाजाली में घटी, जब एक ट्रक (संख्या UK04 CA 6878) हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जा रहा था और मंडी की ओर जा रही बाइक (संख्या UK04 AE 4047) से टकरा गया। इस टक्कर के बाद बाइक सवार नरेश ट्रक के नीचे आ गए और मौके पर ही नरेश की मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया है, साथ ही अन्य कार्यवाही जारी है।

इस घटना ने नरेश के परिवार का रो – रोकर बुरा हाल है। यह घटना सड़क सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर उजागर करती है। ऐसे हादसों से बचने के लिए वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी बरतना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। इस घटना से सभी को सबक लेना चाहिए और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके ऐसे दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करना चाहिए

यह भी पढ़ें -  बंगला देश में अल्पसंख्यकों ओर हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार ओर मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरुद्ध एक अभूतपूर्व विरोध मार्च निकालने से पूर्व एक रेंजर्स कॉलेज मैदान में एक विशाल जन सभा
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999