बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत अप्रैल व मई माह के लकी ड्राॅ विजेताओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। राज्य कर विभाग की ओर से साढ़े चार महीने के बाद 19 अक्तूबर को विजेताओं को इनाम दिया जाएगा।
विजेताओं के19 अक्तूबर को मिलेंगे पुरस्कार
बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत लकी विजेताओं को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल 19 अक्तूबर को पुरस्कार देंगे। बता दें कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तीन हजार विजेताओं को स्मार्ट मोबाइल फोन, वॉच और एयर बड्स इनाम में देने की शुरूआत करेंगे।
जून से सितंबर माह के लकी ड्रा नहीं निकले थे
प्रदेश में एक सितंबर 2022 से बिल लाओ इनाम पाओ योजना शुरू की गई थी। लेकिन पिछले चार महीने से इसके विजेता की घोषणा नहीं की गई थी। लेकिन अब विजेताओं का इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि हर महीने लकी ड्राॅ से 1500 विजेताओं को पुरस्कार दिए जाते हैं।
स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच और एयर बड्स दिए जाते हैं इनाम में
बता दें कि इस योजना के तहत लकी विजेताओं को इनाम के तौर पर 500 स्मार्टफोन, 500 स्मार्ट वॉच और 500 एयर बड्स दिए जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री की उपस्थिति में लकी ड्राॅ विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसी महीने के अंत जून से सितंबर माह का लकी ड्राॅ निकाला जाएगा।