जंगली जानवरों के बढ़ते हमले पर भड़के BJP विधायक, सरकार की नीति पर उठाए सवाल, इस्तीफा देने की कही बात

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे जंगली जानवरों के हमलों को लेकर भाजपा विधायक दिलीप रावत की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है। रावत ने साफ कहा कि वे अपनी ही सरकार की नीति से असंतुष्ट हैं, क्योंकि बार-बार शिकायतों के बाद भी अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए।

BJP विधेयक ने दी पद से इस्तीफा देने की दी चेतावनी

बता दें लैंसडाउन विधायक ने कई बार वन विभाग और सरकार को पत्र भेजकर जंगली जानवरों पर नियंत्रण और प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, लेकिन उनकी शिकायतें धरी की धरी रह गई। इसी नाराजगी के बीच उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इलाके में सुरक्षा और मॉनिटरिंग के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, तो वे अपने पद से इस्तीफा देने पर भी मजबूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  रेलवे अलर्ट। रामनगर से लखनऊ जंक्शन वाया लालकुआं चलेगी ये विशेष ट्रेन, देखें रूट और समय

महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

बता दें बीते दिनों पहले पौड़ी के कालागढ़ टाइगर रिज़र्व से सटे रिखणीखाल ब्लॉक में एक 50 साल की महिला पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण लगातार सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक आदमखोर गुलदार से अभी तक राहत नहीं मिल पाई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999