देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने भविष्य से जुड़े मुद्दों को लेकर दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित की है जिसका आयोजन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के हेडऑफिस में होने जा रहा है। 16 जनवरी से शुरू होने जा रही इस बैठक में शाम 4 बजे बीजेपी अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे तो वहीं पर 17 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकारिणी बैठक के सदस्यों को संबोधित करेंगे।
इस बैठक के पहले दिन पीएम मोदी दिल्ली में एक रोड शो भी आयोजित करेंगे जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली में कई जगह पर भारी ट्रैफिक भी देखने को मिलेगा। इसको लेकर दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है और उन रास्तों की जानकारी दी गई है जो कि रोड शो के दौरान या तो बंद रहेंगे या फिर वहां से चालकों को डायवर्ट किया जाएगा। इसके तहत संसद मार्ग के कुछ रास्ते दोपहर के बाद से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगे और कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार बाबा खड़क सिंह मार्ग, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, शंकर रोड, मिंटू रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसिना रोड, टॉलस्टॉय रोड जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग रणजीत सिंह मार्ग, फ्लाईओवर तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग के रास्तों पर भारी भीड़ हो सकती है, तो ऐसे में आज के दिन इन रास्तों पर जानें से बचें।
वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए जनपथ से संसद मार्ग, रेल भवन से संसद मार्ग, जंतर मंतर रोड और बांग्ला साहिब लेन को शाम 5 बजे तक के लिये बंद कर दिया गया है। दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भविष्य को लेकर भी फैसला हो सकता है जिनका कार्यकाल इस महीने के आखिर में पूरा हो रहा है। पार्टी में फिलहाल संगठन चुनाव नहीं हुए हैं
और इस साल 9 राज्य और अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी नड्डा को अपने अध्यक्ष पद पर बरकरार रख सकती है। सुबह 10 बजे से शुरू हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद शाम 4 बजे से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी जिसमें पार्टी के सभी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, टॉप लीडर और सीनियर पदाधिकारी शामिल होंगे।
क्या है बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी उसकी सर्वोच्च इकाई है। इसमें कुल 80 सदस्य होते हैं। इनके अलावा 50 स्पेशल इनवाइटी सदस्य और 179 परमानेट इनवाइटी मेम्बर्स होते हैं। इन सदस्यों में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चों के प्रमुख, प्रदेश प्रभारी, सह-प्रदेश प्रभारी समेत संगठन से जुड़े अहम व्यक्ति होते हैं।
परिपाटी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रजामंदी लेने के बाद ही फैसले करने होते हैं। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा पार्टी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री, 35 केंद्रीय मंत्री, 17 राज्यों में पार्टी के सदन के नेता सहित करीब 350 नेता शामिल होंगे।