निर्माणाधीन मार्ग में जेसीबी काली नदी में समाई -ऑपरेटर और परिचालक दोनों की मौत

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। जौलजीबी-झूलाघाट तालेश्वर निर्माणाधीन मार्ग में बीती रात एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर काली नदी में जा समाई। हादसे में जेसीबी ऑपरेटर और परिचालक दोनों की मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौपें।  

जौलजीबी-झूलाघाट निर्माणाधीन सड़क में इन दिनों कार्य चल रहा है। बुधवार को जेसीबी ऑपरेटर 52 वर्षीय जनक चंद परिचालक 40 वर्षीय अशोक सिंह पुत्र गोपाल सिंह निर्माण कार्य के बाद वापस चकदारी लौट रहे थे। रात आठ बजे के आसपास बगड़ीहाट से करीब दस किमी दूर बारमो डयोडा के समीप एकाएक जेसीबी अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़कते हुए काली नदी में पहुंच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पहुंची एसएसबी, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर दोनों घायलों को खाई से निकाला और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999