बॉक्सर लक्की राणा को ग्राम प्रधान सीमा ने सम्मानित किया

खबर शेयर करें -

मोटाहल्दू। मोंटनेग्रो यूरोप में विगत दिनों पूर्व आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय युथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसी क्रम में जिला नैनीताल के हल्द्वानी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा जयपुर खीमा के धनपुर गांव की निवासी लक्की राणा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए मोंटनेग्रो
यूरोप में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि के बाद वह पहली दफा अपने गृह क्षेत्र पहुंची हैं। उनके यहां पहुंचने पर ग्रामसभा जयपुर खीमा कि ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने उन्हें माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकरसम्मानित किया व उनका स्वागत किया साथ ही उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता पिता को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ में चैन स्नैचिंग मामले में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

64 किलो भार में लक्की राणा ने फाइनल मुकाबले में सिल्वर मैडल प्राप्त किया था। विदित हो कि ग्राम सभा जयपुर खीमा के धनपुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह राणा व मीना देवी की बेटी लक्की राणा यहां हल्दूचौड़ के खष्टी देवी इंटर कालेज में कक्षा 12 में अध्यनरत है, और वह इस समय यूरोप में ही ट्रेनिंग ले रही है, 1 सप्ताह के लिए वह अपने घर पहुंची हुई है फिर उन्हें वापस ट्रेनिंग में जाना है।

यह भी पढ़ें -  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखंड) अल्मोड़ा की बैठक में पत्रकार हितों की रक्षा एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं पर किया विमर्श

हमारे संवाददाता से बातचीत में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली लक्की राणा ने बताया कि उन्होंने 17 से 24 फरवरी तक चले टूर्नामेंट में 15 देशों के बॉक्सरो ने प्रतिभाग किया था जिसमें उन्होंने तीसरे राउंड में जीत दर्ज करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वह अपनी इस उपलब्धि के पीछे अपने माता पिता वह बॉक्सिंग कोच भास्कर भट्ट को बताती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि विगत 3 से 4 वर्षों में उन्होंने काफी समय बॉक्सिंग को दिया और आज उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। उनके स्वागत समारोह में समाजसेवी कीर्ति पाठक पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, राकेश कविदयाल, इंद्र बिष्ट, कैलाश बमेठा के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999