ब्रेकिंग-पूर्व सीएम के छोटे भाई का हुआ निधन, शोक की लहर

खबर शेयर करें -

लालकुआं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे एवं केंद्र में कई बार मंत्री रहे स्वर्गीय एनडी तिवारी के छोटे भाई तथा सदैव उनके साथ कदम से कदम चलकर तमाम विकास कार्यों को आगे बढ़ाने वाले प्रोफेसर रमेश चंद्र तिवारी का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी के छोटे भाई प्रोफेसर रमेश चंद्र तिवारी का आज लखनऊ में उपचार के दौरान निधन हो गया, वह 94 वर्ष के थे, उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र के कांग्रेसियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र सिंह खनवाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी के साथ कदम मिलाकर चलने वाले प्रोफेसर रमेश चंद्र तिवारी अत्यंत मृदुभासी होने के साथ-साथ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तमाम विकास कार्यों में बराबर के सहयोगी रहे, जिन लोगों की पहुंच एनडी तिवारी तक नहीं हो पाती थी वह रमेश तिवारी से मिलकर अपने तमाम कार्य करा लिया करते थे, उनके निधन से जहां पदमपुरी क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं लालकुआं क्षेत्र में उनकी बहन के परिवार तथा अन्य पुराने सहयोगियों में जहां शोक व्याप्त हो गया, वहीं क्षेत्रवासी भी रमेश तिवारी के निधन की खबर से स्तब्ध हैं, प्रोफेसर रमेश तिवारी का अंतिम संस्कार कल रविवार को लखनऊ में ही किया जाएगा, उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने लालकुआं क्षेत्र से समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल उनके भांजे एवं राजेंद्र दुर्गापाल भी लखनऊ को रवाना हो गए हैं। स्वर्गीय रमेश तिवारी अपने पीछे धर्मपत्नी एवं पुत्र मनीषी तिवारी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
इधर प्रोफेसर रमेश तिवारी के निधन पर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश, कांग्रेसी नेता उमेश कबडवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंत, रामबाबू मिश्रा, हरेंद्र बोरा, बीना जोशी, हरीश बिसौती, रविशंकर तिवारी, देवी दत्त पांडे, कैलाश दुम्का, बलवंत सिंह दानू, मोहन अधिकारी सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री हाईवे पर भरभराकर गिरे पत्थर, चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999