गौधाम हल्दूचौड़ में आयोजित “बृज होली महोत्सव”

खबर शेयर करें -

देवभूमि उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के हल्दूचौड़ स्थित कृष्ण भक्ति व गौसेवा को समर्पित गौशाला, गौधाम हल्दूचौड़(श्रील नित्यानंदपाद आश्रम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बृज होली महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। होली महोत्सव का शुभारंभ जगत पालनहार प्रभु श्री हरि के भजन कीर्तनों के साथ हुआ।

गौ माता के लिए अपना जीवन समर्पित कर संपूर्ण जगत को भगवत प्रेम एवम् भक्तिमय बनाने के लिए प्रयासरत गौधाम हल्दूचौड़ के संस्थापक व संयोजक रामेश्वर दास जी ने इस खास अवसर पर आगामी माह अप्रैल में आने वाली हनुमान जयंती पर 1600 भक्तों द्वारा 16 करोड़ हरिनाम हनुमान जी को उपहार स्वरूप अर्पित किए जाने के लिए सूचित किया व भक्तों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें -  अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रकों को पकड़ा

होली उत्सव में राधा – कृष्ण झांकी, पुष्प होली व प्रसाद वितरण किया गया। राधे-कृष्ण के डूबे भक्तों ने होली महोत्सव व हरि भजनों का भरपूर आनंद लिया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश भट्ट, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, लालकुआं विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट, सीआईडी ज्वाइंट डायरेक्टर दयाल शरण, शंकर कौरंगा, प्रताप बिष्ट आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  क्वैराली गांव में तेंदुए ने 11 वर्षीय बच्चे को अपना शिकार बनाया

गौधाम हल्दूचौड़ पिछले कई वर्षों से गौसेवा में कार्यरत है। गौशाला में 1500 से अधिक एक्सीडेंटल गौवंश को रेस्क्यू कर यहां उनकी देखभाल की जाती है। इसके अलावा गौधाम में स्थापित राधा – कृष्ण मंदिर में दिन-रात हरि नाम व भजनों से भक्तिमय माहौल रहता है। गौधाम में वृद्धाश्रम भी स्थापित है जिसमें 15 से अधिक बुजुर्गों को आश्रय प्रदान कर प्रभु भक्ति में लीन रहने के लिए प्रेरित किया जाता हैं। गौधाम हल्दूचौड़ अपने माध्यम से सनातन धर्म में गौसेवा के महत्व को समझाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999