उत्तराखंड में भी चलने लगा बुलडोजर, इस विभाग की बड़ी कार्रवाई

Ad
खबर शेयर करें -

यूपी में अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर चल रहा है। इधर, उत्तराखंड में भी अतिक्रमण पर वन विभाग को बुलडोजर चला है। वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खटीमा वन रेंज में अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए पक्के अतिक्रमण को वन विभाग की टीम ने तोड़ा। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को फिर अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी।

यह भी पढ़ें -  गौला खनन संघर्ष समिति ने सरकार की नकारात्मक रवैया को देखते हुए आंदोलन को बहुत लंबी लड़ाई लड़ने के लिए कसी कमर


तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा वन रेंज विगत कुछ समय से काफी सुर्खियों में है। जहां कुछ दिन पूर्व अवैध खनन पर कार्रवाई करने को लेकर वन कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी। वही आज खटीमा वन रेंज द्वारा साल बोझी नंबर एक में अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए पक्के और कच्चे अतिक्रमण को वन कर्मियों द्वारा कार्यवाही करते हुए तोड़ा गया है। साथ ही कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं तोड़ लेने की बात कहने पर उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  ग्राफिक एरा का 29वां स्थापना दिवस बीटेक में 32 लाख के पैकेज पाने वाले छात्र पुरस्कृत


वहीं, खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल ने मीडिया को बताया कि खटीमा वन रेंज के साल बोझी नंबर एक में अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर सकते वह कच्चे भवन बना लिए गए थे। अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस देकर उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।

यह भी पढ़ें -  दु:खद(लालकुआ)सेंचुरी पल्प एंड पेपर के सीईओ विजय कौल का निधन.शोक की लहर।।


जिस पर आज वन विभाग की टीम द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए हुए पक्के निर्माणों के साथ ही कच्चे निर्माण को भी मौके पर ही ध्वस्त किया गया है। साथ ही कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण तोड़ लेने की बात कहने पर उन्हें 3 दिन का समय दिया गया है। अगर वह स्वयं नहीं हटाएंगे तो अतिक्रमण वन विभाग द्वारा हटाया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999