विद्युत ट्रांसफार्मर लगवा रहा व्यवसायी,चढ़ा भाजपा कांग्रेस भेट

खबर शेयर करें -

विगत दो दिनों से चल रहा हाई वोल्टेज ड्रामा ने पूर्ण राजनीति का रूप ले लिया है। व्यवसायी शुभम अंडोला ने बताया उसने विद्युत विभाग से एक ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए एक एप्लीकेशन दी जिस पर विभाग ने सर्वे कराकर ट्रांसफार्मर की मंजूरी दे दी और विद्युत विभाग ने इस्टीमेट बनाकर दीया जिस की लागत 275000 रुपया जमा करवाया गया विभाग ने मौके पर विद्युत पोल गढ़वा दिए और उस पर ट्रांसफार्मर रखने की तैयारी हो रही थी ।तभी हल्दुचौड़ जग्गी के ग्राम प्रधान पति भास्कर भट्ट द्वारा आपत्ति लगा दी। और बिजली विभाग ट्रांसफार्मर को वापस कर दिया। जिससे पीड़ित व्यक्ति ने विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया अधिकारियों का कहना था। पहले से पूरी मार्केट में विद्युत पोल खड़े हैं इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जबकि उक्त पोल अन्य पोलो से डेढ़ फिट रोड से अंदर है शुभम अंडोला का कहना है जब विभाग ने सर्वे कर कर ट्रांसफार्मर मुहैया करवाया है।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त, यहां पर हुआ हादसा

तो इसमें प्रधान पति भास्कर भट्ट क्यों अड़ंगा लगा रहा है। शुभम का कहना है कि उसने मॉल रिलायंस को किराए में दिया है रिलायंस को 30 केवी विद्युत की आवश्यकता है इसलिए यहां पर ट्रांसफार्मर लगवा रहा है ।उसने यह भी बताया रिलायंस ने 20 कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए पत्र दिया है। 2 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ओर से धरने पर बैठे हैं शुभम ने विभागीय अधिकारियों वह प्रशासन से मांग की है। कि जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान किया जाए उसने यह भी बताया कि शासन को पत्र भेजा है । अंडोला ने कहां की क्षेत्र के ग्राम प्रधानों वह बीडीसी मेंबरो जको इकट्ठा कर इसको राजनीति रंग देने का आरोप लगाया । शुभम अंडोला के बीवी बच्चे माता पिता परिवार सहित दर्जनों रिश्तेदार धरने में बैठे हैं।

यह भी पढ़ें -  अब छठ पर्व पर चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगा फायदा ।।

दूसरी ओर भास्कर भट्ट प्रधान पति 4 ग्राम प्रधानों वह बीडीसी मेंबरों के साथ धरने पर बैठे हैं उसका कहना है जब तक यह अतिक्रमण नहीं हटे गा तब तक धरना दिया जाएगा।जानकारी के अनुसार बता दे कि एसडीएम के यहां पर आने से दोनों का ही धरना प्रदर्शन खत्म करा दिया गया है और एसडीएम द्वारा जांच का आदेश दे दिए गए हैं आगे की कार्रवाई जांच की रिपोर्ट आने के बाद विभागीय तौर पर की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999