By-Election : चमोली पहुंचे सीएम धामी, भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी के पक्ष में की जनसभा

खबर शेयर करें -


सीएम धामी ने आज तपोवन मुख्य बाजार ज्योतिर्मठ और चमोली में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट अपील की। उन्होंने कहा कि विकास की धारा को आगे बढ़ाने के लिए जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी।


राजेन्द्र भण्डारी के लिए सीएम धामी ने मांगे वोट
सीएम धामी ने जनता से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भण्डारी के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि राजेन्द्र भंडारी ने हमेशा बद्रीनाथ विधानसभा के विकास और प्रगति के लिए काम किया है। बद्रीनाथ क्षेत्र की जनता विकास की धारा को आगे बढ़ाने के लिए निश्चित ही भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की नई गाथा लिख रहा है।

आधुनिक भारत के निर्माण के साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। बद्रीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण का काम चल रहा है, चार धाम के लिए ऑल वेदर रोड का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री जी पूरे देश को परिवार मानकर दिन रात सेवा कर रहे हैं। देश के हर एक व्यक्ति की चिंता प्रधानमंत्री करते हैं।

यह भी पढ़ें -  रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में 05 घण्टे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री ने दिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

कैबिनेट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कदम उठाने वाली है सरकार
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार कैबिनेट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े कदम उठाने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रूपए तक के इलाज की गारंटी दी है। किसानों हेतु किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, ग़रीब कल्याण अन्न योजना से फ्री में राशन देने का कार्य जारी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब कल्याण पर निरन्तर कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने हमेशा देश वासियों के फायदे को प्राथमिकता में रखा है। देश में सीएए कानून लागू किया गया है, कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया गया है। तीन तलाक को समाप्त कर दिया गया है। मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर का सपना पूरा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  IMD ने पांच जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है राज्य सरकार
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार ने सबसे पहले समान नागरिक संहिता कानून लागू किया। यूसीसी लागू करने का गौरव प्रत्येक उत्तराखंडवासी को प्राप्त है। यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड, देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है, जिससे अब सरकारी नौकरीयों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवाई जा रही हैं।

इस कानून के लागू होने के बाद 15 हज़ार नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से राज्य में दी जा चुकी हैं। राज्य में सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण हटाया गया है। हल्द्वानी में कुछ लोगों ने दंगा करने का प्रयास किया था, अब इस तरह की घटना फिर से न हो उसके लिए दंगारोधी कानून लागू किया गया है। राज्य सरकार छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग के विकास हेतु संकल्पित है।

यह भी पढ़ें -  निर्धारित मूल्य से अधिक दरों पर मदिरा अथवा बीयर के बेचने पर होगी संबंधित दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। जोशीमठ रिकवरी और रिकंस्ट्रक्शन हेतु 1658 करोड़ की लागत से कार्य चल रहा है। भूस्खलन को रोकने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। भव्य बद्रीनाथ धाम के लिए 424 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान पर कार्य गतिमान है। चार धाम यात्रा के मार्ग पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। हेली सेवा का कार्य शुरू हो गया है। नीति घाटी में टिम्मरसैंण महादेव यात्रा की शुरुआत हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999