मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान हुई हिंसा के विरोध में कांग्रेसी नेता भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत का इस पर बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी जाली वोट डलवा रही है।
मंगलौर में उपचुनाव में मतदान के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस भाजपा पर कई आरोप लगा रही है। हरीश रावत का कहना है कि मंगलौर विधानसभा का चुनाव भाजपा किसी भी हद तक जाकर जीतना चाहती है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उस वक्त कही जब वो लिबरहेड़ी में हुए घोटाले को लेकर गांव मे जाने का प्रयास कर रहे थे और उन्हें रोक दिया गया है।
भड़ाना ने खरीद लिया पूरा उत्तराखंड
हरीश रावत ने भाजपा सहित पुलिस-प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि भड़ाना ने पूरा उत्तराखंड खरीद लिया है। जिसके चलते लिबरहेड़ी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए मुस्लिम समाज के लोगो को वोट नहीं डालने दिया। इसके साथ ही उनके साथ मारपीट की। इसी बात को लेकर वो लिबरहेड़ी जा रहे थे लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उन्हें वहां जाने से पहले ही रोक लिया।