कैबिनेट मंत्री ने सुनी राशन डीलर्स की समस्या, अधिकारियों को दिए निस्तारण करने के निर्देश

खबर शेयर करें -

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने आज प्रदेश के राशन डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया.


कैबिनेट मंत्री ने सुनी राशन डीलर्स की समस्या
मीडिया से बातचीत में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राशन विक्रेताओं को जून माह तक का लाभांश दे दिया गया है. शेष लाभांश व भाड़े के भुगतान की धनराशि के लिए केंद्र सरकार को अवगत कराया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार के स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं. मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाले राशन के लिए भुगतान की जाने वाली धनराशि के शेष बचे भाग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

यह भी पढ़ें -  पीजी कॉलेज मे स्वीप समिति की ओर से मतदान जागरूकता और मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक रैली का आयोजन छमुंड गांव तक किया

राशन वितरण में आ रही समस्याओं का हो समाधान
मंत्री ने कहा कि सभी जनपदों के संबंधित डीपीओ और डीएसओ के साथ बैठक करके राशन वितरण में आ रही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा जो विक्रेता शत-प्रतिशत राशन वितरण कर रहे हैं. उन्हें दुकान खोलने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा. इसके अलावा मंत्री ने आदेश जारी करने की बात कही ताकि शत-प्रतिशत लाभार्थियों को राशन वितरण करने वाले विक्रेताओं पर अनावश्यक दबाव ना बने.

यह भी पढ़ें -  Kedarnath : आपदा के तीन सप्ताह से ज्यादा दिन बाद शुरू हुई केदारनाथ की पैदल यात्रा

बायोमेट्रिक व्यवस्था को किया जाए हाईटेक
राशन के शत प्रतिशत ऑनलाइन वितरण पर बोलते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बायोमेट्रिक व्यवस्था को निरंतर हाईटेक किया जा रहा है. सुदूरवर्ती जनपदों में भी सिस्टम कारगर हो और हमारे प्रदेश की गिनती 100% ऑनलाइन राशन वितरण करने वाले राज्यों में हो सके. इसके लिए अधिकारियों को 15 दिसंबर तक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें -  पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने आज लोकसभा सदन के शून्य काल में नैनीताल उधम सिंह नगर सहित हरिद्वार और देहरादून के लिए मेट्रो ट्रेन चलाई जाने की मांग रखी।

सस्ता गल्ला दुकानों में आरक्षण का प्रस्ताव हो तैयार : मंत्री
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने के दृष्टिगत, प्रदेश में नई और शेष बची सस्ता गल्ला की दुकानों के आवंटन में महिलाओं को 33% आरक्षण देने के लिए विभाग को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है. मंत्री ने कहा जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर इसे महिलाओं के उत्थान के लिए लागू कर दिया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999