जारी रहेगा अवैध मजारों के खिलाफ अभियान-सीएम धामी

Ad
खबर शेयर करें -

नए साल के पहले दिन सीएम धामी ने फिर एक बार अपना पुराना बयान दोहराया है। सीएम धामी ने कहा है कि राज्य में नए साल में भी अवैध धार्मिक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। सरकार पूरी सख्ती से अवैध अतिक्रमण हटाएगी। राज्य में किसी को भी अवैध धार्मिक अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीएम ने कहा है कि साल 2024 में सरकार ने 5000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। सीएम धामी ने अवैध कब्जे करने वालों को दो टूक चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें -  हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी

इसी महीने आएगा UCC

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार इसी साल यूसीसी को लागू करने की तैयारी में है। सरकार कोशिश कर रही है कि राज्य में साल के पहले महीने में ही यूसीसी लागू कर दिया जाए। सीएम ने कहा है कि यूसीसी आने से सभी को समान अधिकार मिलेंगे। उत्तराखंड का यूसीसी पूरे देश के लिए एक उदाहरण के तौर पर है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए गौलापार हेलीपैड से हेली सेवा होगी शुरू

सख्त भू कानून लाने की है तैयारी

साल के पहले दिन सीएम धामी ने राज्य में सख्त भू कानून लाने का आश्वासन दिया है। सीएम धामी ने कहा है कि राज्य सरकार उत्तराखंड में सख्त भू कानून लाने की तैयारी में हैं। इस पर मंथन चल रहा है और जल्द ही राज्य में सख्त भू कानून लाया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999