
हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र का निवासी युवक मित्र को उसके घर छोड़कर बुलेट मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था कि सामने से आ रही वेगनार कार की मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। जिसमे सितारगंज सिडकुल स्थित गाजियाबाद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मोहन सिंह (35) पुत्र सतपाल सिंह, मूल निवासी पठानकोट पंजाब, हाल निवासी लाखनमंडी चोरगलिया अपनी बुलेट से दोस्त को छोड़कर घर लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे हल्द्वानी-सितारगंज मुख्य मार्ग पर टूटी चक्की मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही वैगनआर ने बुलेट को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक कार समेत भाग गया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल को 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। वहां इलाज के दौरान सुपरवाइजर मोहन सिंह की मौत हो गई। मृतक की डेढ़ साल की बच्ची है। बताया जा रहा है कि मोहन ने तीन दिन पूर्व ही चोरगलिया में कमरा बदला था। थाना प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। शीघ्र चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राहगीरों से टक्कर मारने वाली कार का नंबर मिल गया है


