किशोरी को अपहरण करने का मामला, आमने सामने आए दो समुदाय, जमकर हुआ पथराव

खबर शेयर करें -
किशोरी को अपहरण करने का मामला, आमने सामने आए दो समुदाय, जमकर हुआ पथराव

हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र से हिंदू समुदाय की किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. जैसे ही खबर गांव में फैली गुस्साए हिंदू संगठन के लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

हरिद्वार में किशोरी को अपहरण

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बॉडीटीप गांव में एक हिंदू किशोरी का अपहरण करने का मामले सामने आया है. जिसमें दूसरे समुदाय के एक युवक का हाथ बताया जा रहा है. घटना के बाद गुस्साए हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया.

यह भी पढ़ें -  बड़ी ख़बर: UKSSSC ने इस विभाग के 120 पदों को किया निरस्त

आमने सामने आए दो समुदाय, जमकर हुआ पथराव

पथराव में कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया. पुलिस ने पथराव के बाद सड़क पर पड़े पत्थरों को इकठ्ठा कर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें -  कप्तान ने अपराधों पर रोक लगाने के लिए स्वमं सम्भाली कमान, उतरे मैदान में, भयमुक्त वातावरण में मनाए दीपावली,दिया संदेश

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सूत्रों में मुताबिक घटना के बाद पुलिस की टीम किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है. मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गांव में तनाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999