सीबीआई की बड़ी कार्यवाही, भ्रष्टाचार के मामले में परिवहन विभाग के छह अधिकारी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार किया है। सीबीआई ने दिल्ली परिवहन विभाग के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को इस मामले की जानकारी दी।

यह कार्रवाई दिल्ली विधानसभा चुनाव में हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के हारने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सीबीआई की पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी की अपील के बाद ग्रामीण इकट्ठा करने लगे पिरूल, इतने रुपये में खरीद रही सरकार

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी को दिल्ली परिवहन विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई ने पहले उनका निगरानी और सत्यापन करने का निर्णय लिया। सत्यापन में विभिन्न स्तरों पर भ्रष्टाचार के स्पष्ट संकेत मिलने के बाद यह गिरफ्तारी की गई

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999