हल्द्वानी:- को भीम आर्मी व डॉ बी आर अम्बेडकर जन्म दिवस समारोह समिति द्वारा 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीतपुर नेगी रामपुर रोड में सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी मंडल संरक्षक जी आर टम्टा ने की और संचालन जीवन प्रकाश जी ने किया।
जी आर टम्टा जी ने कहा कि 14 अप्रैल बहुजन समाज के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, तथा बाबा साहेब ने संविधान की रचना कर पूरे भारत ही नही अपितु सम्पूर्ण विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य किया है, 14 अप्रैल बहुजनों का त्योहार है इसे धूमधाम से मनाया जाएगा। टम्टा जी ने बताया कि 13 अप्रैल 2021 को दोपहर 2 बजे हमारी शान भारत का संविधान के तहत निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ बी आर अम्बेडकर आदर्श विद्यालय दमुआढुंगा में किया जाएगा, जो भी बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते है वह 9 अप्रैल तक अपना नाम लिखवा लें।
14 अप्रैल को प्रातः 10 बजे मंगल पड़ाव स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति में माल्यार्पण किया जाएगा उसके बाद हज़ारों की संख्या में बहुजन समाज का एक जुलूस एम बी इंटर कॉलेज के लिए रवाना होगा, 2 बजे से संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसमें संविधान और बाबा साहेब के विचारों को साझा करने के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान ने कहा कि बाबा साहेब जयंती में सभी लोग सफेद कपड़ों पर नीला पटका डालकर पहुंचे जिससे कार्यक्रम की शान को चार चांद लग जाएंगे। नफ़ीस खान ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को 14 अप्रैल तक सीमित न रखें बल्कि हर महीने किसी न किसी क्षेत्र में बाबा साहेब के विचारों पर गोष्ठियों का आयोजन लगातार करते रहने की अति आवश्यकता है। और इसी क्रम को सभी बहुजन समाज के लोग अपने घरों में त्योहार की तरह मनाएं और अपने बच्चों को भी सफेद वस्त्र और नीला गमछा पहनाएं, भीम आर्मी का गठन बहुजन समाज के हितों एवम संविधान को बचाने के लिए हुआ है तथा भीम आर्मी संविधान को बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है,
कार्यक्रम में जी आर टम्टा, नफ़ीस अहमद खान, किशोरी लाल, जीवन प्रकाश, गोविंद गौतम, उज्ज्वल चौहान, राजेन्द्र सिंह कुटियाल, यशपाल आर्य, सूरज कुमार आर्या, मोहन लाल आर्या, तपन वैद्य, कैलाश चन्द्र, हीरा लाल, पूरन चन्द्र, प्रकाश चन्द्र, मोहन चन्द्र, जीवन चन्द्र, डूंगर राम आर्या, हबीब अहमद, रितिक कांत, आदि उपस्थित थे