दून विश्वविद्यालय में खुलेगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज, वेद-पुराण की पढ़ाई कर सकेंगे छात्र

Ad
खबर शेयर करें -

दून विश्वविद्यालय में खुलेगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीजदून विश्वविद्यालय में खुलेगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज,

उत्तराखंड की धरती पर संस्कृति, समानता और सनातन चेतना को नया आधार मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि दून विश्वविद्यालय में जल्द ही सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की शुरुआत की जाएगी, जहां हिंदू सभ्यता और संस्कृति से जुड़े विषयों पर शिक्षण और शोध-कार्य होंगे.

यह भी पढ़ें -  हल्दुचौड़ की अंशु ने जीता गोल्ड, बुलंदशहर की माही को 4-1 से हराया

दून विश्वविद्यालय में खुलेगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज

सीएम ने कहा कि दून विश्वविद्यालय में बनने वाला सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज पूरी तरह शोध और अध्यात्म को समर्पित होगा. इसमें वैदिक साहित्य, भारतीय दर्शन, संस्कृति, योग, आयुर्वेद, कला और शास्त्रों पर आधुनिक और पारंपरिक दोनों पद्धतियों से अध्ययन कराया जाएगा. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किया है. इसके ज़रिए हमने जाति, धर्म और लिंग के आधार पर होने वाले कानूनी भेदभाव को खत्म कर दिया है.

यह भी पढ़ें -  घर में रखी थी पटाखे बनाने वाली सामग्री, हुआ विस्फोट

सीएम धामी ने की विदेश नीति की सराहना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पृथ्वी – एक परिवार – एक भविष्य की भावना को पूरी दुनिया में पहुंचाया है. चाहे कोविड वैक्सीन वितरण हो या म्यांमार में भूकंप राहत, भारत ने हर मौके पर मानवता को प्राथमिकता दी है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999