कनखल व रानीपुर में सक्रिय चेन स्नैचर गिरफ्तार, सुनसान इलाके में बुजुर्ग महिलाओं को बनाता था अपना शिकार

खबर शेयर करें -

बीते दिनों हरिद्वार में अलग-अलग इलाकों में बुजुर्ग महिलाओं से हुई चेन स्नेचिंग की कई घटनाएं सामने आई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनसान इलाकों में जाकर मौका मिलते ही बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बनाता था।
कनखल व रानीपुर में सक्रिय चेन स्नैचर को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को थाना कनखल पुलिस ने चैकिंग के दौरान खोखरा तिराहा के पास से किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया आरोपी की हरिद्वार के बेगमपुर में किराए पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। गलत संगत के चलते उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई।

यह भी पढ़ें -  खुशखबरी! इस दिन से फिर से शुरू होगा IPL 2025!, फाइनल की डेट भी आई सामने

घटनाओं को इसलिए देता था अंजाम
जब दिन रात सट्टा खेला तो उसके पास जितने पैसे थे धीरे-धीरे सब खत्म हो गए। तब सट्टे के कारण पैसों की जरूरत के चलते सुनसान अकेले स्थान में बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट किया गया। बुजुर्ग महिलाओं को इजी टार्गेट मानते हुए उसने इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999