कांग्रेस मुख्यालय में कुर्सी विवाद: सूर्यकांत धस्माना की कुर्सी पर बैठने से मचा बवाल, पूरा मामला पढ़ें

खबर शेयर करें -

कांग्रेस मुख्यालय में कुर्सी विवाद

देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया, जब पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच महज़ एक कुर्सी को लेकर विवाद हो गया।

सूर्यकांत धस्माना की कुर्सी पर बैठने से मचा बवाल

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नीरज त्यागी संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अनुपस्थिति में उनकी कुर्सी पर बैठ गए। इसी बात को लेकर प्रदेश श्रम विभाग के अध्यक्ष दिनेश कौशल ने आपत्ति जताई। देखते ही देखते मामूली-सी बात गरमा गई और दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें -  कुछ दिन पहले अल्मोड़ा की युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में युवक गिरफ्तार जाने पूरा मामला

मुख्यालय के बाहर ही धरने पर पर बैठे नीरज त्यागी

बताया जा रहा है कि दिनेश कौशल ने इसे “अनुशासनहीनता” बताया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि नीरज त्यागी ने विरोध दर्ज कराने के लिए मुख्यालय के बाहर ही नीचे धरना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और विवाद शांत कराने की कोशिश की

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999