परिवहन विभाग की प्रवर्तन करवाई में 140 वाहनों के चालान, 09 सीज

खबर शेयर करें -

आज परिवहन विभाग के द्वारा सघन चेकिंग अभियान संचालित करते हुए 140 वाहनों के चालान किये और ऑटो, ई रिक्शा, पिकअप तथा एक टैक्सी सहित कुल 09 वाहनों को सीज किया।
परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी श्री गोविंद सिंह , श्रीमती अपराजिता पांडे , श्रीमती अनुभा आर्य परिवहन निरीक्षक श्री आरसी पवार ,श्री गिरीश कांडपाल, श्री नंदन रावत के द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान संचालित किया जिसमें ट्रक, बस, टैक्सी, मैक्सी , ऑटो, ईरिक्शा , टैक्सीबाइक, कार आदि वाहनों के विरुद्ध टैक्स, फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन , एसओपी का अनुपालन न करना, हेलमेट, सीटबेल्ट,
ओवरलोडिंग, नो पार्किंग आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई। हल्द्वानी में प्रवर्तन करवाई नरीमन चौक, निर्मला सेंट , थरेसा, नैनी वैली , वीरशिवा स्कूल के आस पास व कालाढूंगी मार्ग पर की गयी। हल्द्वानी क्षेत्र में 27 ई-रिक्शा ,ऑटो वाहनों के चालकों के द्वारा यूनिफॉर्म ना पहनने तथा नैनीताल क्षेत्र में 20 वाहनों के चालान नो पार्किंग के अभियोग में किये गये।
आज चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग के सहायक परिवाहन निरीक्षक श्री चंदन ढैला, श्री अनिल कार्की, श्री चंदन सुफ्याल, श्री गोधन सिंह, श्री अरविंद , श्री मोहम्मद दानिश, सुश्री हंसी आदि सम्मिलित रहे।

  डॉ गुरदेव सिंह

संभागीय परिवहनअधिकारी
( प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा)
हल्द्वानी संभाग

यह भी पढ़ें -  अब मीडिया से समन्वय बनाएंगे सूचना विभाग के अधिकारी

दिनांक 8 जुलाई, 2025

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999