Char Dham Closing Date 2025: बंद होने जा रहे उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट, नोट कर लें तारीख

खबर शेयर करें -

uttarakhand-char-dham-closing-date-2025 kedarnath closing date 2025

Char Dham Closing Date 2025: अगर आप भी चार धाम की यात्रा(Char Dham Yatra) करने वाले है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। जल्द ही उत्तराखंड के चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट बंद होने वाले है।

विजयदश्मी के पावन अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि निकाली गई थी। इससे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट की तारीख की भी घोषणा हो चुकी है। चलिए एक साथ ही जान लेते है कि चारों धामों के कपाट कब बंद हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  काशीपुर के यह दो और छात्र सकुशल पहुंचे भारत
uttarakhand-char-dham-closing-date-2025

कब बंद होंगे बदरीनाथ के कपाट? badrinath closing date 2025

बीते दिन दो अक्टूबर यानी विजयदशमी के शुभ अवसर पर ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ मे पंचांग गणना के अनुसार कपाट बंद करने की तिथि तय की गई। जिसके मुताबिक अगले महीने 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 02:56 मिनट पर बंद होंगे। 

कब बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट kedarnath closing date 2025

मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट इसी महीने 23 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे। ऐसे में जो भी भक्त भगवान केदार के दर्शन करना चाहते है वो कपाट बंद होने से पहले दर्शन कर सकते हैं। तो वहीं दीवाली के अगले दिन गंगोत्री के कपाट बंद किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  बीएसएफ का स्थापना दिवस आज, सीएम धामी ने जवानों को दी बधाई

चार धामों के कपाट कब बंद होंगे? char dham closing date 2025

  1. मां गंगोत्री धाम के कपाट(Gangotri): October 23, 2025
  2. बाबा केदारनाथ धाम के कपाट(Kedarnath)- 23 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे
  3. मां यमुनोत्री धाम के कपाट(Yamunotri)- 23 अक्टूबर को 12:30 बजे।
  4. बद्रीनाथ धाम के कपाट(Badrinath)- 25 नवंबर को दोपहर 2:56 पर बजे।
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999