Char Dham Yatra News : चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सीमा खत्म

खबर शेयर करें -



चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सीमा को सरकार ने खत्म कर दिया है। ऋषिकेश और हरिद्वार में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का बैकलॉग पूरा हो गया है। सीएम धामी ने अधिकारियों को चारधाम यात्रा में बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के लिए निर्देश दिए हैं।


चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बैठक ली। जिसमें उन्होंने चारधाम यात्रा की व्यवस्था को और अच्छा बनाने के लिए जिलाधिकारियों से समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या सीमित नहीं है। जो यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश आ रहे हैं उनका रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उन्हें यात्रा पर भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी बहन ने छोटी बहन को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी खेली, टाइगर ने किया हमला

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, अस्थमा या मधुमेह का इतिहास रखने वाले श्रद्धालु, गर्भवती महिलाएं और 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालु अकेले यात्रा न करें।
प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित दवाइयां जैसे सर्दी जुकाम, पेट, दर्द, उल्टी अपने साथ जरुर रखें।
पहाडों पर मौसम अचानक बदलता है, इसलिए ठंड से बचनें के लिए गर्म टोपी, गर्म मौजे, स्वेटर, जैकेट, बरसाती एंव छाता जरुरत का सामान अवश्य साथ में रखें।
पूर्व में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने पर निर्धारित दवाइयां व डॉक्टर का सम्पर्क विवरण साथ रखें।
पानी अधिक पीयें व खाली पेट यात्रा न करें।
स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तुरन्त डॉक्टर की सलाह लें।
यात्रा पर आने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं व डॉक्टर की परामर्श के बाद ही यात्रा पर आएं।
यात्रा के दौरान धूम्रपान व नशीले पदार्थों से सेवन करने से बचे।

Advertisement