चारधाम यात्रा 2025 को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, पंजीकरण का आंकड़ा पहुंचा 19 लाख के पार

Ad
खबर शेयर करें -
chardham-yatra

चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यात्रा शुरू होने से पहले ही पंजीकरण का आंकड़ा 19 लाख के पार पहुंच चुका है. बता दें सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए हो रहे हैं, जहां अब तक 6 लाख 48 हजार से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें -  Diwali 2024 Bollywood Films: बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखती हैं दिवाली की चमक, आज भी कई लोगों की है पहली पसंद

पंजीकरण का आंकड़ा पहुंचा 19 लाख के पार

बता दें अभी तक केदारनाथ धाम के लिए 6 लाख 48 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं. वहीं बद्रीनाथ धाम के लिए 5 लाख 74 हजार से अधिक, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए 3-3 लाख से ज्यादा पंजीकरण और हेमकुंड साहिब के लिए 32 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं. बता दें हर साल उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें -  तबाही मचाने लगी बारिश…..भूस्खलन की जद में आए दो मकान, मलवे में दबे चार लोग, तीन निकाले

तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से हो रहा है. राज्य सरकार और प्रशासन यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. रूट प्लानिंग, स्वास्थ्य सुविधाएं, पार्किंग व्यवस्था और आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाएं तेजी से की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999