उन्मय फाउंडेशन की पहल!, सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए आयोजित की चेस प्रतियोगिता

खबर शेयर करें -

उन्मय फाउंडेशन फाउंडेशन शतरंज कैंप

शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा निखारने और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उन्मय फाउंडेशन लगातार पहल कर रहा है। इसी कड़ी में फाउंडेशन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय शतरंज कैंप की सफलता के बाद नैनीताल जिले के पांच राजकीय विद्यालयों में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में लगभग 170 बच्चों ने हिस्सा लिया

प्रतियोगिता में लगभग 170 बच्चों ने हिस्सा लिया। छोटे-छोटे बच्चों के दिमागी खेल में दिखाए गए जोश और रणनीति ने आयोजकों को भी प्रभावित किया। बता दें शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन अब राजकीय विद्यालय मुखानी में होने वाली अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें -  उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के इस्तीफे पर हरीश रावत ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात,देखे video
उन्नमय फाउंडेशन शतरंज कैंप
नैनीताल में 170 बच्चों ने खेला शतरंज

मुखानी में होगा फाइनल मुकाबला

चयनित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से पहले उन्मय फाउंडेशन की ओर से विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब सभी की निगाहें शनिवार को होने वाली अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां चयनित खिलाड़ी अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999