मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियो के साथ की समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें -

चम्पावत।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण, कोविड वैक्सिनेशन व ब्लैक फंगस के सम्बंध में समीक्षा बैठक की।


मा0 मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों तथा दवाओं, ऑक्सीजन, वेन्टिलेटर और वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद हैं कि जिस तरह बीते साल प्रदेश ने कोराना महामारी को हराया था।उसी तरह और बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए प्रदेश में एक बार फिर ऐसा हो सकेगा।
उन्होंने ये भी कहा कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए टेस्टिंग और ट्रैकिंग सबसे अहम हैं जिसका कोई विकल्प नहीं। टेस्टिंग जल्दी होने से कोरोना की मृत्यु दर पर लगाम लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कन्टेन्टमेंट जोन में सैम्पलिंग बढ़ाये।
उन्होंने रेमडेसिविर और दूसरी दवाओं की आपूर्ति के बारे में भी चर्चा की और कहा कि दवाओं की कमी न हो इसके लिए राज्यों से बात करके इनकी आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि दवाओं का मेडिकल गाइडलाइन्स के अनुसार इस्तेमाल हो और उनकी कालाबाज़ारी और ग़लत इस्तेमाल पर कड़ाई से नज़र रखी जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी ब्लॉक में चौबीसों घण्टे कन्ट्रोल रूम एक्टिव रहें तथा एम्बुलेंस तैयार रहे। ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पड़े। आई0ई0सी0 के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करें।
मोबाइल टेस्टिंग वैन/ मोबाइल टैस्टिंग लैब के माध्यम से गाँव गाँव मे जाकर टेस्टिंग करें तथा दवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टैस्टिंग में किसी भी दशा में कमी नही होनी चाहिए। साथ ही ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में जो ग्राम स्तरीय समिति बनाई गई हैं उसकी सतत निगरानी कर नियमित समीक्षा बैठक करें। उन्होंने कहा कि मास्क का गलत तरीके से उपयोग करने पर भी चालान काटे जाए। जिससे लोग मास्क को सही तरीके से पहने ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आने वाली कोविड की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करेगी। इसके लिए अभी से सारी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
चुकी बच्चों के केस अलग होते है तो इसके लिए मेडिकल स्टॉफ, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी की आवश्यक रूप से ट्रैनिंग कराये।
उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस का खतरा भी बढ़ता जा रहा हैं। कोरोना की तरह ये भी अब धीरे धीरे अपने पैर फैला रहा हैं। इसे हल्के में लेना कोरोना जैसी मुश्लिलें पैदा कर सकता है। यह एक गम्भीर बीमारी हैं इसके लिए आवश्यक हैं कि हम सावधानी बरतें।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के साथ साथ डेंगू भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती है। बरसात का मौसम आने वाला है इसके बाद डेंगू की बीमारी भी एकाएक बढ़ जाएगी। बैठक के दौरान डेंगू के बचाव उपायों व उपचार की भी समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर साफ रुके हुए पानी में पैदा होता है। जैसे अभी निकट भविष्य में वर्षा ऋतु का मौसम आने वाला है जिसके कारण मच्छर पनपने की संभावना ज्यादा हो जाती है। जिसका उपाय उन सभी छोटे छोटे गड्ढों को भरना, गमलों, कूलर, टकियों आदि को प्रत्येक सप्ताह में एक बार साफ करना व स्वास्थ्य स्टाफ द्वारा आमजन को जागरूक करने से हम डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोक सकते हैं। इन छोटी छोटी युक्तियों को अपनाकर डेंगू रोग को नियंत्रित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू को कन्ट्रोल करने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्र में घरों के साथ-साथ सड़क, गली, मोहल्ला व सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होने वाले पानी की सफाई की जाए।
इसके लिए लोगो के बीच जन जागरूकता फैलाये। इसके लिए अस्पतालों में अलग वार्ड बनाये।
नगरों में नगर निगम व नगर पालिका द्वारा व ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम समिति/ पंचायत समिति सफाई अभियान चलाए।
जनपद चम्पावत की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने जनपद की स्थिति को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कारोना संक्रमण से बचाव में मददगार आइवरमेकटिन दवा की किट बनाई जा चुकी हैं तथा बीएलओ के माध्यम से किटों का वितरण भी प्रारम्भ किया जा चुका हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 खण्डूरी, ए0सी0एम0ओ डॉ इंद्रजीत पांडे व डीडीएमओ मनोज पांडेय जुड़े रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  स्वामी राम हिमालयन विवि के दीक्षा समारोह में शामिल हुए रक्षामंत्री राजनाथ, मेडिकल छात्रों को दी डिग्री व मेडल

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999