मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

खबर शेयर करें -

बिहार में बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया जब नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा (Nitish Kumar Resign) सौंप दिया। शाम करीब 4 बजे नीतीश, राज्यपाल फागू चौहान से मिलने पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने कहा कि हमने एनडीए छोड़ दिया है, एनडीए छोड़ने (Nitish Kumar Met Bihar Governor) के लिए सभी सांसद और विधायक राजी थे। उनसे बातचीत के बाद हमने ये फैसला लिया। उन्होंने ये भी बताया कि अब आरजेडी के साथ नई सरकार बनाएंगे। उन्होंने ने 160 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  यहाँ स्कूल में ‘बम की धमकी’ से मचा हड़कंप, खाली कराया गया परिसर


ललन सिंह के साथ राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे नीतीश
नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे हैं। उनके साथ ललन सिंह भी मौजूद हैं। वहीं आठवीं बार सीएम बनने का दावा पेश करने तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार दोबारा राजभवन जा सकते हैं।


सूबे में पिछले तीन दिनों से जारी राजनीतिक उठापटक का दौर आखिर दौर में पहुंच गया। जिस तरह से आरसीपी सिंह का मामला हुआ और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस्तीफा दिया उसके बाद से ही सूबे में घमासान तेज हुआ। ये साफ लगने लगा कि बिहार में एनडीए गठबंधन टूट की कगार पर है। अब इस पर मुहर लग गई। मंगलवार को जेडीयू विधायकों और सांसदों के साथ नीतीश कुमार की अहम बैठक हुई। दूसरी ओर विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी पार्टी विधायकों के साथ राबड़ी आवास पर बैठक की। इसी बैठक के बाद अब नीतीश ने बड़ा फैसला ले लिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999