देहरादून – कोविड की वजह से बन्द हुए 1-5 तक के छोटे बच्चों के स्कूल भी राज्य सरकार खोलने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार ने 21 सितंबर से पुनः खुलने को लेकर SOP जारी कर दी है।
कक्षा 1-5 तक के स्कूलों को लेकर शनिवार को उत्तराखंड शासन की ओर से एसओपी जारी कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण रोकथाम संबंधी नियमों का पालन करते हुए स्कूल तीन घंटे के लिए चलेंगे।
एसओपी के तहत स्कूलों को खोले जाने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा।
स्कूलों में कोविड नियमों का पालन करवाने हेतु एक नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। स्कूलों में सामुहिक प्रार्थना, खेल गतिविधियों को फिलहाल आयोजित नहीं किया जाएगा।
देखिये पूरी SOP।