हल्द्वानी में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर सिटी मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा आज सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई, नीलकंठ हॉस्पिटल से लेकर मुखानी चौराहा तक सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को उनके द्वारा हटाया गया। उन्होंने सड़क किनारे तमाम दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क के किनारे फुटपाथ की जगह पर कोई भी दुकानदार समान लगाकर ना रखें।

यह भी पढ़ें -  Delhi Dehradun Expressway के दो सेक्शन बनकर तैयार, इस दिन से खोलने की तैयारी, यहां मिलेगी हर जानकारी

ऐसा किए जाने पर अतिक्रमणकारी दुकानदार के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने बताया कि फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत उनके पास पहुंची थी, जिसका संज्ञान उनके द्वारा लिया गया और आज नीलकंठ हॉस्पिटल से लेकर मुखानी चौराहे तक यह अभियान चलाया गया है, ताकि लोगों को फुटपाथ पर चलने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का सामान फुटपाथ पर लगाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसपर उनके द्वारा कार्रवाई की गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999